शुक्रवार को जमशेदपुर से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे को पुलिस ने बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है. मुखे यहां वेश नाम बदलकर ईलाज करा रहे थे. गिरफ्तार कर पुलिस उन्हें अपने साथ ले गयी है.
जहां मेडिकल के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि जमशेदपुर के कदमा की रहने वाली एक महिला ने मुख के खिलाफ हथियार के बल पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.
जिसके बाद से पुलिस लगातार मुखे की तलाश में छापेमारी कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि मुखे बारीडीह मर्सी अस्पताल में इलाजरत है. जिसपर पुलिस ने मर्सी अस्पताल में दबिश दी जहां से मुखे को गिरफ्तार किया गया है.
कदमा थाना प्रभारी अशोक कुमार राम