त्रिपुरा में कांग्रेस प्रभारी डॉ अजय कुमार से डरी भाजपा
जमशेदपुर के नेता पूर्व आईपीएस एवं सांसद डॉ अजय कुमार ने त्रिपुरा चुनाव में जी तोड़ मेहनत की और जमीनी स्तर पर संघर्ष किया जिसका नतीजा चुनाव परिणाम में देखने को मिला । वोट शेयर 1% से बढ़कर 8.40% जा पहुंचा। न सिर्फ वहां कांग्रेस के लिए लोगों के दिलों में प्यार दिखा बल्कि डॉ अजय कुमार जी के नेतृत्व में वहां एक नए कांग्रेस संगठन की स्थापना भी हुई है।
ऐसे संगठन की मजबूत नींव को देखते हुए बीजेपी ने चुनाव के दौरान भी डॉ अजय कुमार जी पर हमला किया था और उनको गंभीर चोटें आईं थी और अब चुनाव के बाद भी आज त्रिपुरा दौरे के दौरान कांग्रेस त्रिपुरा प्रभारी डॉ अजय कुमार जी और प्रदेश अध्यक्ष बिराजित सिन्हा जी पर हमला हुआ है
हमला बीजेपी के लगभग 1000 कार्यकर्ताओं ने मिलकर किया है उन्होंने बीच सड़क पर डॉ अजय कुमार जी की और विराजित सिन्हा जी के काफिले की गाड़ियों को तोड़ दिया है । भले ही चुनाव जीतकर त्रिपुरा राज्य में बीजेपी ने सरकार बना ली हो लेकिन बीजेपी संगठन और मुख्यमंत्री मानिक शाह अभी भी डॉक्टर अजय कुमार जी के नेतृत्व से डरे हुए हैं।
हम जमशेदपुर के लोग अपने नेता डॉ अजय कुमार जी साथ खड़े है।