रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के फैकल्टी स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा द्वारा विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण
रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज नैक और फैकल्टी स्टूडेंट एक्सचेंज पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के अंतर्गत फैकल्टी और स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई सारे इवेंट और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
आज के दिन छ महाविद्यालय और दो विश्वविद्यालय से भी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और इवेंट में शिरकत किया ।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय श्री गंगाधर पंडा जी का आगमन हुआ । इनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर इस दूसरे दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
स्वागत वक्तव्य महाविद्यालय के अध्यक्ष रामबचन जी ने दिया।
कुलपति डॉक्टर गंगाधर पंडा ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज विद्यार्थियों के लिए आत्मबोध और जीवन मूल्यों का ज्ञान आवश्यक है । साथ ही उनमें आत्म निर्भरता के कौशल भी होना चाहिए जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का भी एक मूल तत्व है ।
आज नैक के लिए सभी महाविद्यालय प्रयासरत है और इसके लिए हमें एस एस आर को किस तरह से भरना है वह समझना सबसे ज्यादा जरूरी है । छात्र संतुष्टि सर्वे भी एक महत्वपूर्ण आयाम है ।
महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री राम बचन और सचिव गौरव बचन ने कुलपति महोदय को प्रतीक चिन्ह, पौधा और उत्तरीय देखकर उनका सम्मान किया और राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रकाशित सोनियर भी भेंट किया ।
इस पूरी प्रतियोगिता में कुल छ महाविद्यालय और दो विश्वविद्यालय के विद्यार्थीगणों ने शिरकत किया।
पूरे इवेंट की कोओर्डिनेटर व्याख्याता रश्मि लुगून थी ।
इस पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन व्याख्याता सुमनलता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन व्याख्याता जय श्री पंडा ने किया ।
तत्पश्चात एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होलिकोत्सव मनाकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस दो दिवसीय सेमिनार को सफल बनाने में प्रबंधन समिति के विवेक बचन,
व्याख्याता गंगा भोला, व्याख्याता शीतल, व्याख्याता बबीता कुमारी, व्याख्याता अमृता सुरेन, व्याख्याता ऐश्वर्या कर्मकार , व्याख्याता मंजू गागराई व्याख्याता सूरज कुमार , असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ भूपेश चंद्र, डॉ सतीश, डॉ दिनेश, शीलवंती, प्रकाश सिंह, रूपम वर्मा, अमर, सिद्धार्थ, कमलकांत
की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वाद विवाद प्रतियोगिता
प्रथम स्थान —
विश्वजीत महतो स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशन
द्वितीय –राकेश कुमार नेताजी सुभास चंद्र कॉलेज आफ एजुकेशन
अंताक्षरी
तृतीय –सलोनी कुमारी
सगुफ्ता सदाफ NSU
रंगोली प्रतियोगिता
प्रथम– सरिता महतो ,
बोनिता फ़्रांसिस श्रीनाथ यूनिवर्सिटी
द्वितीय —अंजली आनंद ,रानी कुमारी डीबीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन
तृतीय– एंजल बेरा, अश्विनी लकड़ा
शहीद शेख भिखारी कॉलेज ऑफ एजुकेशन
क्विज प्रतियोगिता
प्रथम –सुनैना बेरा, ज्योति कुमारी
रंभा कॉलेज आफ एजुकेशन
द्वितीय — विकास साव, सुरजेन्दु राना विवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशन तृतीय– संदीप कुमार, संदीप शर्मा श्रीनाथ यूनिवर्सिटी
कैरम प्रतियोगिता
प्रथम– सुशील कुमार हांसदा, चंदन बेरा स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशन
द्वितीय –प्रभात हेम्ब्रम,हरेकृष्ण महतो रंभा कॉलेज एजुकेशन
तृतीय –चितरंजन दास अमीर हुसैन करीम सिटी कॉलेज
चेस/ शतरंज
प्रथम –रोहित मांझी नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन
द्वितीय– विक्रम रथ नेताजी सुभास इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन
तृतीय — अब्दुल रहमान श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन