त्योहारों में अराजकता फैलानेवालों को बख्शा नहीं जाएगा : बीडीओ
होली एवं सबेबारात का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारगी के साथ मनाए जाने को लेकर नारायणपुर थाना परिसर में सभी समुदाय के प्रबुद्धजनों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने की जबकि अंचल
अधिकारी प्रदीप कुमार महतो, पुलिश इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थाना प्रभारी अभय कुमार, एस आई दिलीप कुमार,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष बीरबल अंसारी, पंचायत समिति सदस्य पवन पोद्दार,पूर्व उपप्रमुख दलगोबिंद रजक, के अलावे नारायण पोद्दार, दीपू सिंह, शोहराब शेख, मुखिया परमानन्द हेम्ब्रम, इदरीश अनवर, संजय मंडल,हीरालाल सोरेन, शहबान अंसारी सहित काफी संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर होली एवं सबेबारात के पर्व को आपसी भाईचारगी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बनाने का अनुरोध किया गया।कहा गया कि त्योहार आपसी भाईचारगी से मनाकर ही उसका सही आनन्द लिया जा सकता है। कोई भी इस प्रकार का कार्य नहीं करें जिससे किसी को त्योहार मनाने में परेशानी हो।कहा गया कि सभी लोग उस प्रकार के लोगों की पहचान कर उसे समाज से बाहर करने का काम करें जो आपसी भाईचारगी को बिगाड़ने का काम करता है, इस प्रकार के लोगों पर पुलिस प्रशासन की भी नजर होगी। जो भी समाज मे आपसी भाईचारगी को बिगाड़ने का प्रयास करेगा पुलिस उसके साथ कड़ाई से पेश आएगी। कहा गया कि प्रबुद्ध लोगों को आगे आना होगा क्योंकि एक दूसरे के सहयोग से ही पर्व का सच्चा आनंद लिया जा सकता है।