आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से चयनित 5 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया
5 मार्च को सोनारी में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर
जमशेदपुर :
आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आनंद मार्ग जागृति गदरा , शिव मंदिर के पास 40 लोगों का आंखों का जांच हुआ 10 मोतियाबिंद के रोगी चयनित हुए जिनको आज ही पूर्णिमा नेत्रालय भेज दिया गया कल 3 मार्च को पूर्णिमा नेत्रालय में ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया जाएगा
40 लोगों के बीच
प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर कि ओर से 50 निशुल्क पौधों का वितरण किया गया
आज 2 मार्च को पिछले दिनों चयनित 6 रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन कर लेंस लगाया गया , दवा एवं चश्मा देकर सभी को घर पहुंचा दिया गया
5 मार्च को सोनारी कबीर मंदिर के पास ,आनंद पथ में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर आयोजित किया गया है