पंजाब -: अमृतपाल को लेकर सी.एम. मान का पहला बड़ा बयान सामने आया है। इस को लेकर सी.एम. मान ने ट्वीट करके कहा कि, ”यह लोग वारिस कहलाने के काबिल नहीं हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को ढाल बनाकर थाने तक लेकर गए हैं। यह ‘वारिस’ कहलाने के काबिल नहीं हैं, ये पंजाब व पंजाबीयत के वारिस नहीं हैं।” श्री गुरु ग्रंथ साहिब को थाने में लेकर जाना बहुत ही निंदनीय हैं।
गौरतलब है कि इस गुरु ग्रंथ साहिब को थाने में ले जाकर गुरु की बेअदबी की गई है। इस मामले को विभिन्न धार्मिक नेताओं द्वारा व अकाली दल द्वारा इस घटना को निंदनीय बताया है। बता दें पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव ने अजनाला में जो कुछ भी हुआ बहुत ही निंदनीय है इस मामले पर सख्त एक्शन लेंगे। शान्तिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन की बात कही गई थी। शान्तिपूर्ण प्रदर्शन का आश्वासन देने के बाद भी अटैक किया गया है। ग्रंथ साहिब की आड़ में थाने पर हमला करने शर्मनाक है। वहीं सुखबीर बादल ने कहा था कि गुरु ग्रंथ साहिब को आड़ बनाकर अमृतपाल सिंह व उसके समर्थकों द्वारा थाने पर
कब्जा किया है। ऐसे करके गुरु साहिब की बेअदबी हुई है। इस घटना से कई सिख संगतों की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब का असली वारिस ‘अकाली दल’ है।