स्वास्थ्यकर्मी नियमितिकरण: नियमितिकरण को लेकर राज्य सरकार ने बुलाई बड़ी बैठक, 25 को ACS हेल्थ व NHM अभियान निदेशक के साथ होगी हड़ताली प्रतिनिधियों की बैठक
नियमितीकरण की मांग कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 25 फरवरी को खुशखबरी आ सकती है। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर हड़ताली NHM कर्मियों की मांगों को लेकर बैठक बुलाई गई है। अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यह बैठक होगी, जिसमें हड़ताली एनएचएम कर्मी के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
NHM कर्मियों के प्रतिनिधियों के अलावा बैठक में अभियान निदेशक एनएचएम और सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि पिछले महीने से ही स्वास्थ्यकर्मी नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है। पिछले दिनों आमरण अनशन इस शर्त पर हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों ने खत्म किया था, कि उनकी मांगों पर सरकार जल्द से जल्द विचार करेगी।
वादों के अनुरूप राज्य सरकार ने 25 फरवरी शनिवार को एक बड़ी बैठक बुलाई है। ये बैठक रांची के विकास आयुक्त के सभागार में होगी। बैठक सिर्फ एनएचएम कर्मियों की मांगों के संदर्भ में है। एनएचएम कर्मियों की मांगों को लेकर सरकार की गंभीरता इस बात से स्पष्ट हो रही है, कि मांगों के संदर्भ में न सिर्फ ACS हेल्थ को बल्कि एनएचएम के अभियान निदेशक को भी बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है। साथ ही साथ एनएचएम कर्मी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, जो अपनी मांगों के संदर्भ में अधिकारियों के समक्ष दलील पेश करेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले भी एक दौर की वार्ता सरकार के स्तर पर हो चुकी है, लेकिन स्वीकृत पद को लेकर बात नहीं बन पाई थी। माना जा रहा है कि अब सारी तैयारियों के साथ एनएचएम के हड़ताली कर्मचारी वार्ता के लिए पहुंचेंगे और अपनी मांगों के संदर्भ में सरकार के पक्ष दलील देंगे। आपको बता दें कि 1 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है और अभी तक स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया है,
लिहाजा हड़ताल पर स्वास्थ्य कर्मी अड़े हुए हैं। इन सबके बीच प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।अस्पतालों में व्यवस्थाएं काफी अव्यवस्थित हो चुकी है। ऐसे में 25 फरवरी पर हर किसी की निगाहें होगी। माना जा रहा है कि हड़ताल के संदर्भ में कोई सार्थक संकेत सरकार की तरफ से सामने आ सकता है।