जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कुंडू भवन के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. कार स्कूटी को अपनी चपेट में लेते हुए पोल से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी बीच से मुड़ गई. इस घटना में स्कूटी सवार मझगांव निवासी दिलिप कुमार पिंगुआ (45) गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, मौका पाकर कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया.
स्कूटी को घसीटते हुए पोल से टकराई कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी परसुडीह की ओर से स्टेशन की तरफ जा रही थी जबकि कार भी परसुडीह से स्टेशन की ओर जा रही थी. कुंडू भवन के पास कार ने स्कूटी को अपनी चपेट में लिए और काफी दूर तक घसीटते हुए पोल से जा टकराई. घटना के बाद जोर की अवाज हुई और घटनास्थल धुंएं से भर गया. इसी बीच कार पर सवार लोग भाग गए. कार में इंडियन आर्मी लिखा हुआ है. फिलहाल पुलिस कार के मालिक का पता लगा रही है.