मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 26 तीर्थ यात्रियों के जत्थे को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना, पूरी खबर को पढ़ें विस्तार से….
जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर यात्रियों के जत्थे को किया रवाना
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के आदेशानुसार आज दिनांक 15.02.2023 को समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के कुल 26 तीर्थ यात्रियों के जत्थे को जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार एवं प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
तीर्थ यात्रियों के जत्थे को रवाना करते हुए जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत बी पी एल श्रेणी के मुस्लिम धर्मावलंबियों के तीर्थयात्रियों को विशेष ट्रेन द्वारा रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से अजमेर शरीफ, आगरा एवं फतेहपुर सीकरी में तीर्थ यात्रा कराया जाएगा।
जिसमें जामताड़ा जिले से कुल 26 तीर्थयात्रियों को तीर्थ दर्शन हेतु भेजा जा रहा है। यहां से सभी यात्री बस के माध्यम से हटिया रेलवे स्टेशन, रांची पहुचेंगे तथा वहां से झारखंड के सभी जिलों से आए तीर्थयात्रियों को एक विशेष ट्रेन से रवाना किया जाएगा।
इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी ने सभी तीर्थ यात्रियों से उनका कुशलक्षेम एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए सफल एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दिया। साथ ही कहा कि जिले के बेहतर के लिए प्रार्थना करने तथा सकुशल तीर्थ यात्रा कर वापस लौटें।
इस मौके पर नोडल पदाधिकारी श्री रंजीत दास, कार्यालय सहायक श्री बैजू झा, श्री मधु कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।