एमपी -: जबलपुर स्थित शोभापुर अधारताल क्षेत्र में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब एक युवक दीपक दुबे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. युवक की मौत से भड़के परिजनों ने शोभापुर रोड पर शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया, परिजनों का आरोप था कि दीपक की हत्या कर लाश को फेंका गया है, इसके अलावा पुलिस ने लापरवाही पूर्वक कार्यवाही की है, समय पर यदि दीपक को अस्पताल ले जाते तो उसकी जान बच जाती. शव रखकर धरना दिए जाने के कारण इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.पुलिस के अनुसार संजय नगर अधारताल निवासी दीपक दुबे की बीती रात टे्रन से कटकर मौत हो गई, आज सुबह 7 बजे के लगभग आसपास के
लोगों ने दीपक को रेलवे ट्रेक पर देखा तो परिजनों को खबर दी. खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए, कुछ देर बाद पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. जिन्होने पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही. दीपक की मौत से परिजन आक्रोशित हो गए, जिन्होने शोभापुर रोड पर शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. प्रदर्शन कर रहे परिजनों का आरोप था कि दीपक की हत्या की गई है. वहीं परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका कहना था कि पुलिस काफी देर बाद पहुंची थी, पुलिस कर्मियों से कहा कि अस्पताल ले जाए लेकिन पुलिस कर्मियों ने अस्पताल नहीं ले जाने
दिया. यदि समय पर दीपक को अस्पताल पहुंचाया जाता तो उसकी जान बच जाती. परिजनों का कहना था कि आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज निकालकर जांच की जाएगी तो वास्तविकता सामने आ जाएगी. शव रखकर प्रदर्शन किए जाने से इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से चर्चा कर आश्वासन दिया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी.