डेयरिंग डिमना ने डेसिंग दलमा को सात विकेट से हराकर मीडिया कप के फाइनल में स्थान बनाया
जमशेदपुर : मैन आफ द मैच रंधीर के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत डेयरिंग डिमना ने डेसिंग दलमा को सात विकेट से हराकर मीडिया कप के फाइनल में स्थान बना लिया है। गोपाल मैदान में शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेसिंग दलमा ने 15 अोवर में सात विकेट पर 105 रनों का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज सप्तदर्शी ने 42 गेंदों पर छह चौके अौर एक छक्का की मदद से 62 रनों की नाबाद पारी खेली। प्रेसनजीत ने 16 गेंदों पर एक चौका की मदद से 14 रन बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज उल्लेखनीय बल्लेबाजी नहीं कर सका। डेयरिंग डिमना की अोर से कप्तान संजय पांडेय ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए तीन अोवर में नौ रन देकर दो विकेट लिए। रंधीर और अभिजीत ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने के लिए उतरी डायनेमिक डिमना की टीम ने 14.3 अोवर में तीन विकेट पर 106 रन बनाकर मैच जीतकर फाइनल में स्थान बना लिया। रंधीर ने 40 गेंदों पर तीन चौके की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। आशुतोष ने 14 गेंदो पर दो चौके की मदद से 13 रन, अभिजीत ने एक चौका अौर एक छक्का की मदद से 16 गेंदों पर 19 रन, पंकज ने 16 गेंदो पर एक चौका की मदद से 13 रन बनाए।
दूसरा सेमीफाइनल शनिवार को : जांबाज जुबिली बनाम खरकई नाइटराइडर्स एक बजे से (गोपाल मैदान)। महिलाअो का प्रदर्शनी मैच प्रात: 9.30 बजे से गोपाल मैदान पर।