दिल्ली. उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर अभी बारिश और बर्फबारी लगातार जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ अगले 24 घंटे में सक्रिय होनेवाला है. जिसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
इसके साथ मौसम विभाग ने कहा है कि जबकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 5 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके असर से 5 और 6 को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में और 6 फरवरी को उत्तराखंड में हल्की से छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा एक कम दबाव का क्षेत्र कोमोरिन और इससे सटे मन्नार की खाड़ी और श्रीलंका के पश्चिमी तट पर मौजूद है. अगले 24 घंटों के दौरान इसी क्षेत्र में इसके धीरे-धीरे और कमजोर होने की संभावना है. जबकि इसके असर से तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कई छिटपुट जगहों पर भारी बरसात भी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार आज 4 फरवरी को ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय और त्रिपुरा में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पिछले एक दिन में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कई स्थानों पर और केरल और माहे के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई. तमिलनाडु के अतिरामपट्टिनम और कुड्डालोर में 1 सेमी. बारिश दर्ज की गई.