बजट सिर्फ लोकलुभावन और दिखावे का चुनावी बजट है:रियाजुद्दीन खान
केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान ने कहा 2023 -24 का यह बजट सिर्फ लोकलुभावन और दिखावे का चुनावी बजट हैl इस बजट में कोई विजन नहीं दिखता है ग्रोथ रेट को 8% से 9% बढ़ाने का भी कोई विजन नहीं है
और ना ही इनके 5 ट्रिलियन इकोनामी का ही कोई विजन दिखता हैl प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बजट 15500 करोड़ से घटाकर 13625 करोड़ कर दिया गया जिससे किसानों को निराशा हुई हैl शिक्षा के बजट को 2.64 परसेंट से घटाकर 2.59% कर दिया गया जिससे शिक्षा के विकास में कमी आएगीl रोजगार बढ़ाने का कोई योजनाबद्ध कार्यक्रम नहीं है lवर्तमान बजट में वित्त मंत्री ने बड़ी सफाई से आम जनता को छल ने का काम किया है पूर्व की तरह यह बजट भी लक्ष्य को पाने में विफल रहेगाl
यह बजट पूरी तरह से मध्यम वर्ग की बचत को लूटने के लिए बनाया गया है : बब्लू झा
आज दिनांक 01.02.2023 बुधवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा बजट पेश किया गया जिसे बब्लू झा ने साफ शब्दों में इसे मध्यम वर्ग के बचत को लूटने के लिए बनाया गया है।
मिडिल क्लास के लिए पिछले 9 साल से बजट स्क्रैच कार्ड के जैसा हो गया है,जिसमें एक मैसेज छुपा रहता है “बेटर लक नेक्स्ट टाइम” ।
बब्लू झा ने कहा खोखला, आधारहीन व दृष्टिविहीन बजट है। मोदी सरकार के आख़िरी पूर्ण बजट2023 में झूठ के क़िले का तिलिस्म धराशाही हो गया। मोदी सरकार के बजट ने फिर से साबित कर दिया है कि यह केवल सुपर रिच के लिए खड़ा है, जबकि मध्यम वर्ग पर संकट है। प्रति वर्ष ₹ 2 करोड़ से अधिक की कमाई करने वालों को सबसे अधिक लाभ होता है क्योंकि एफएम ने सरचार्ज को 37% से घटाकर 25% कर दिया है, यानी 9% की कमी। बजट2023 एक किसान को उर्वरक, कीटनाशक और ट्रैक्टर पर जीएसटी के कारण ₹25,000/हेक्टेयर का भुगतान करना पड़ता है साथ ही डीएपी और उर्वरकों की कीमत में कई गुना वृद्धि भी होती है। बजट ने इसे संबोधित क्यों नहीं किया?
पेट्रोल-डीजल और गैस पर भारी टैक्स लगाकर मोदी सरकार की बेशर्म मुनाफाखोरी खत्म बचत है। बब्लू झा ने गंभीर आरोप लगाते हुए पूछा कि की पेट्रो उत्पादों पर-2013-14 में कांग्रेस 1.47 लाख करोड़ की सब्सिडी देती थी, वही 2021-22 में, मोदी सरकार ने सब्सिडी छीन ली और इसे मात्र ₹2,237 करोड़ कर दिया। बजट इसे संबोधित करने में विफल रहा है । स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास बजट में कटौती, यह बजट 2023 वास्तव में किसे लाभान्वित करता है
आम बजट गरीब विरोधी – राकेश साहू
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने आम बजट को गरीब विरोधी बताया और कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार बजट, महंगाई और बेरोजगारी दोनों को और बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि अब भारत 10,000 से भी कम मासिक कमाने वाले एवं महीने में 5 किलो गेहूं और 1 किलो चना प्राप्त करने वाले लोगों में तब्दील होता जा रहा है। वही भाजपा भक्त सात लाख पर कोई टैक्स नहीं का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने बजट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह बजट आम लोगों के लिए बुरे दिन लाने वाले हैं।
मध्यम वर्ग का जीवन स्तर सुधरेगा- काली शर्मा
जमशेदपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा शर्मा (काली शर्मा) ने केंद्रीय आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी साबित होगा। यह बजट ग्रीन ग्रोथ, ग्रीन इकॉनमी, ग्रीन एनर्जी और ग्रीन इन्फ्रा वाला है। इससे ग्रीन जॉब्स में भी इजाफा होगा।
काली शर्मा ने कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग को सबसे ज्यादा राहत देने की कोशिश की गई है। इससे उनका जीवन स्तर सुधरेगा। सरकार ने मध्यम वर्ग के हित में कई फैसले लिए हैं। टैक्स कम किया गया है और उसकी प्रक्रिया भी आसान कर दी गई है। आम आदमी के लिए ये बजट बहुत अच्छा है, ये एक ऐतिहासिक कदम है। मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने कुल मिलाकर बजट को काफी संतुलित बताया।