शिव की शिक्षा, अणु और भूमा एवं जीवन के सभी क्षेत्र में पुनर्जागरण प्रयोजन विषय पर तीन दिवसीय सेमिनार
तीन दिवसीय प्रथम संभागीय सेमिनार के प्रशिक्षक आचार्य मंत्रचैतन्यानंद अवधूत
जमशेदपुर –: 1 फरवरी 2023 आनंद मार्ग प्रचारक संघ का प्रथम संभागीय तीन दिवसीय सेमिनार 3,4 एवं 5 फरवरी को आनंद मार्ग जागृति गदरा में आयोजित किया गया है तीनों दिन के व्याख्यान का विषय है “शिव की शिक्षा”, “अणु और भूमा” एवं “जीवन के सभी क्षेत्र में पुनर्जागरण प्रयोजन ” विषयों पर व्याख्यान होगा, आचार्य मंत्रचैतन्यानंद अवधूत इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक हैं ( वाराणसी से इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में आ रहे हैं )योग
साधना साधना आसन,कौशिकी ,तांडव आदि के व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए आचार्य नवरुणानंद अवधूत एवं राजेंद्र प्रसाद मौजूद रहेंगे
महिलाओं की व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए एवं तात्विक डॉ आशु उपस्थित रहेगी इस सेमिनार में सब कुछ निशुल्क सिखाया जाएगा
कल शाम 4 बजे “नेतृत्व ” विषय पर सेमिनार होगा