ऑल इंडिया न्यूज पेपर डिस्ट्रीब्यूटर एसोशिएशन झारखंड प्रांत की वितरक भाइयो के लिए वनभोज कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुई इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री सरयू राय जी थे इन्होंने अपने सम्बोधन में मुख्य रूप से कहे की वितरक साथी जितना मेहनत करते है उसके मुताबिक इनलोगों को पारिश्रमिक ( आमदनी ) नही मिलती जबकि वितरक साथी समाज के मुख्य स्तम्भ, समाज के पहरी है विधानसभा सत्र आरंभ होने पर उनके द्वारा वितरक भाइयो के लिए सरकारी सुविधा दिलवाने के लिए पुंजरोर कोसिस करेगे एवं वितरक साथियो के लिए वे हर वक़्त हर समय खड़े है
विशिष्ट अतिथि पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी श्री आनंद पत्रलेख जी थे उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि वितरक भाई जितना मेहनत करते है उतना उन्हें समाज मे प्रतिष्ठा नही मिलती उनके द्वारा अब समाज मे एक जागरूक अभियान चला कर वितरक भाइयो को सही सम्मान दिलाया जाएगा
वनभोज कार्यक्रम में झारखण्ड प्रांत अध्यक्ष श्री ठाकुर मुकेश सिंह ने कहा की अब उनका दायित्व बनता है की देश के समस्त वितरक साथियो को एक सूत्र में रख कर वितरक साथियो के उचित हक उचित सम्मान एवं उचित आमदनी के सम्बंध में एक निर्णायक लड़ाई लड़ने का वक़्त आ गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से अजित सिंह ( टिक्कू ), वीरू पांडे, नीरज सिंह,मनोज कपूर, विनोद गुप्ता, सुरेंदर सिंह, मनोज यादव, दिलीप सिंह,रविश जी एवं तकरीबन 500 सौ वितरकगणक्ष एवं सभी अखबारों के प्रसार प्रबंधक समेत सभी प्रसार प्रतिनिधि उपस्थित थे