# ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की कृपा हो जाये तो जीवन सफल है- काले
# अमरप्रीत सिंह काले ने कई स्थानों पर माँ सरस्वती पूजा पंडालों का किया उद्घाटन
जमशेदपुर में बुधवार को वसंत पंचमी की धूम रही। इस अवसर पर शहर के शैक्षणिक संस्थानों सहित चौक-चौराहों पर पूजा पंडाल में देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ पूजा की गई। इससे पहले यंग अमल संघ बायस क्लब सिदगोड़ा, श्री श्री ३१फीट सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमिटी, श्री सार्वजनिक २८नं सरस्वती पूजा कमिटी, न्यू एकता बायस क्लब सिदगोड़ा, काशीडीह बायस क्लब, जुगाड कमिटी लक्ष्मीनगर सहित अन्य कई जगहों पर बने आकर्षक पूजा पंडालों को मुख्य अतिथि झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि वसंत पंचमी विद्या, बुद्धि, ज्ञान, कला, और संगीत की देवी सरस्वती के प्राकट्य का दिन है। इसलिए इस पर्व पर उनकी पूजा की जाती है। वसंत पंचमी के दिन किया जाने वाला सरस्वती पूजन उसके लिए ईश्वर का आभार जताने का दिन है। उन्होंने कहा कि धर्म, आध्यात्म, सभ्यता, संस्कृति और ज्ञान-विज्ञान आदि के क्षेत्र में मानव ने जो भी हासिल किया है। यह प्रकृति के हर्षोल्लास का भी पर्व है। हमारे सभी पर्व देश की एकता और अखंडता को मजबूती देते हैं। काले ने सभी कमिटियों से लोक कल्याण के जरिये समाज को सही दिशा देते रहने की अपेक्षा की।
इस मौके पर विवेक कांमत,लखु सोरेन, नरेंद्र कुमार, मगलु मुखी, रविन्द्र, विवेक कुमार, संदीप कामंत, दीपक, राहुल सिंह, अनूज सिंह, आशीष पांडे, सौरव, मुकेश गोप, शुभम कुमार, अमित कुमार, प्रहलाद लोहरा, लालू लोहार, सत्यजीत गोराई, विकास श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, जानी मसिह, अभिलाष गौड़, चंदन सिंह, मेघनाथ, राजेश सिन्हा, सनातन मार्डी, विशाल गुप्ता, चंदन वर्मा, विकास सिंह, रोहित सिंह एवं मुख्य रूप से पप्पू राव, जूगुन पांडे, महेश मिश्रा,बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, टोनी सिंह, विक्रम ठाकुर एवं अन्य उपस्थित थे।