बेगूसराय : बेगूसराय में बीते दिनों रविवार को करीब तीन बजे सुबह में गुप्त सूचना मिली थी कि मटिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम रामदिरी नकटी टोला के अनंत कुमार के द्वारा हथियार तस्करी किया जाता है तथा इनके पास अवैध हथियार एवं कारतूस का जखीरा है। प्राप्त गुप्त सूचना पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया,वही त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने निर्देश देते हुए मटिहानी थाना एवं एसटीएफ बिहार की टीम के द्वारा ग्राम रामदिरी नकटी
टोला के पास एम्बुस लगा कर हथियार तस्कर अनंत कुमार पे० कमलकिशोर सिंह सा० रामदिरी नकटी टोला थाना मटिहानी जिला बेगूसराय को रामदिरी नकटी टोला दूर्गा स्थान के पास से 06 देशी कट्टा, 01 पिस्टल, 02 मैगजीन एवं 17 राउण्ड जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी
योगेंद्र कुमार है जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई मे अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ अपराधी को धर दबोचा। छापेमारी में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से एसपी के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।