मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत पहुंचे पश्चिमी सिंहभूम, अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, मुफस्सिल थाना और महिला थाना का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा -बच्चियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ सरकार की योजनाओं और सुविधाएं देना सुनिश्चित करें
आवासीय विद्यालय में विद्युत आपूर्ति के वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सौर ऊर्जा की व्यवस्था करें
थाना परिसर में साफ सफाई की पुख्ता व्यवस्था हो
हाजत में बंद कैदियों को मूलभूत सुविधाएं दी जाए: हेमन्त सोरेन,मुख्यमंत्री
चाईबासा:मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय के पुनर्निमाण कार्य में किसी तरह की खामी न रहे। बच्चे -बच्चियां राज्य का भविष्य है। इन्हें गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ सरकार की योजनाओं और सुविधाएं मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए । इसमें किसी तरह की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज चाईबासा में अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के क्रम में यह बातें कहीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्कूल की बच्चियों के साथ मुलाकात कर उनके पढ़ाई- लिखाई से संबंधित जानकारी ली । वे विद्यालय के संध्या वंदना में भी शामिल हुए ।
विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की ली जानकारी
मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में यहां उपलब्ध सुविधाओं को भी देखा । उन्होंने इस क्रम में शौचालय, कैंटीन, बिजली, सभाकक्ष, क्लासरूम आदि का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य में शौचालय की व्यवस्था को बेहतर करने का निर्देश दिया। वहीं, बिजली बिजली आपूर्ति के वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल करने का भी निर्देश दिया।
मुफासिल थाना एवं महिला थाना का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने चाईबासा के मुफासिल थाना एवं महिला थाना का भी निरीक्षण किया। थाने की साफ-सफाई को देख कर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने थाना परिसर की स्वच्छता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने हाजत का निरीक्षण के क्रम में कहा कि यहां जो भी कैदी रखे जाएं उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि थाना में जब्त किए गए गाड़ियों का उचित प्रबंधन करें।
इस अवसर पर मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्रीमती जोबा मांझी, चक्रधरपुर विधायक श्री सुखराम उरांव, चाईबासा विधायक श्री दीपक बिरुआ, मझगांव विधायक श्री निरल पूर्ति, जगन्नाथपुर विधायक श्री सोनाराम सिंकू, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, आयुक्त कोल्हान श्री मनोज कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक, उपायुक्त, पश्चिम सिंहभूम श्री अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम श्री आशुतोष शेखर एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत पहुंचे सिमडेगा कहा-जन-जन तक पहुंच रही हमारी सरकार
◆ मुख्यमंत्री ने कहा -आदिवासी- मूलवासियों को उनका हक और अधिकार दे रही सरकार_*
◆ मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा – पूरी ईमानदारी से काम करें ताकि राज्य का समग्र विकास हो सके
● झारखंड अलग राज्य आंदोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप झारखंड का नव निर्माण कर रहे हैं
● जल जंगल और जमीन झारखंड की अस्मिता से जुड़ा है, इसे बचाने के लिए सरकार कृत संकल्पित: हेमन्त सोरेन,मुख्यमंत्री
जल, जंगल और जमीन झारखंड की पहचान है । यह इस राज्य की अस्मिता से जुड़ा है। ऐसे में सरकार इसे बचाने के लिए कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत सिमडेगा में ये बातें कही। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है कि जल जंगल और जमीन के बीच सामंजस्य बैठाते हुए सतत विकास की ओर आगे बढ़े। हमारी सरकार इसी सोच के साथ आगे बढ़ रही है।
*_अलग राज्य के लिए लंबा संघर्ष चला_*
मुख्यमंत्री ने कहा हमने झारखंड अलग राज्य निर्माण के लिए लंबा संघर्ष किया है। इस आंदोलन में कई आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी । आज हम अपने शहीदों के सपनों के अनुरूप झारखंड के नव निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इस कड़ी में 1932 का खतियान को हमने विधानसभा से पारित किया तो उसका पूरे राज्य वासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया ।
हमारी कोशिश यही है कि यहां के लोगों को उनका पूरा हक और अधिकार दें। इस सिलसिले में सरकार जो भी जरूरी कदम होगी उसे उठाएगी।
*_योजनाओं की जमीनी हकीकत की ले रहे जानकारी_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाएं कागजों और फाइलों पर सिमटी ना रहे । इसके लिए हम जिला भ्रमण कार्यक्रम पर निकले हैं , ताकि योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी ले सके। योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले, इस पर सरकार विशेष जोर दे रही है। इसी कड़ी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के मार्फत आपके दरवाजे पर जाकर ना सिर्फ आपकी समस्याओं का समाधान किया गया बल्कि योजनाओं से भी जोड़ने का काम हुआ । यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
*_किसानों और मजदूरों के हित में चल रही है कई योजनाएं_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम सरकार कह रही है। इस सिलसिले में किसानों और मजदूरों के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है, ताकि उन्हें सशक्त बनाने के साथ अपने ही घर में रोजगार उपलब्ध करा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से वापस लाने के साथ रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य सरकार ने किया। वहीं, कम बारिश की वजह से राज्य में जो सूखे की स्थिति उत्पन्न हुई उसमें किसानों को राहत देने के लिए प्रति किसान 3500 रुपए दिए गए।
*_सरकार की विभिन्न योजनाओं से कराया अवगत_*
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सरकार द्वारा संचालित सर्व जन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, दीदी बाड़ी योजना सोना सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, फूलों झानो आशीर्वाद योजना जैसी कई योजनाओं की जानकारी लोगों को भी । उन्होंने लोगों से कहा कि इन योजनाओं से जुड़े और दूसरों को भी जुड़ने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि झारखंड में अब कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति बिना पेंशन के नहीं रहेगा । वहीं, बच्चियां पढ़ लिख कर आगे बढ़े, इसके लिए किशोरी समृद्धि योजना समेत कई योजनाओं को सरकार ने शुरू किया है।
इस मौके पर श्रम मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, सिमडेगा विधायक श्री भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक श्री नमन विक्सल कोंगाड़ी , गुमला विधायक श्री भूषण तिर्की, उपायुक्त सिमडेगा श्रीमती आर रॉनीटा, पुलिस अधीक्षक सिमडेगा श्री सौरभ उपस्थित रहे