लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में ढंडारी रेलवे स्टेशन नजदीक तीन युवक जम्मू मेल की चपेट में आ गए. मरने वाले तीनों युवक पंजाब के अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं. तीनों इकट्ठे एक जगह ही ट्रक रिपेयर का काम करते थे. रात के समय तीनों ढाबा से खाना खाने के बाद वापस कमरे में जा रहे थे.
इस दौरान ट्रैक पार करते वक्त तीनों ट्रेन से कट गए. कुछ लोग कहना है कि युवकों ने ड्रिंक की हुई थी, लेकिन पुलिस ने अभी इस मामले में चुप्पी साधी है. मरने वाले युवकों की पहचान नवां शहर निवासी लवदीप, अमृतसर के सुखमन और होशियारपुर के रवि कुमार के रूप में हुई है.
मरने वालों में से एक का फोन चोरी
मृतक रवि के भाई शिव कुमार ने जब उसके फोन पर कॉल की तो एक व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि उसे ये मोबाइल रेलवे लाइन पर मिला है, वह आकर अपना फोन ले जाए. इस बीच फिर से जब फोन पर कॉल की गई तो किसी ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लोको पायलट ने दी सूचना
तीनों युवकों को कुचल देने के बाद कुछ दूरी पर पहुंच जम्मू मेल के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी. स्टेशन मास्टर ने थाना जीआरपी को सूचित किया. मौके पर पहुंच युवकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया.