मजदूर पेपर्स लिमिटेड का 77वीं आम सभा ए जी एम सम्पन्न
संजीव चौधरी, आर एन मिश्रा पुनः डायरेक्टर एप्वाइंट किए गए
वी के गुप्ता पुनः आडिटर नियुक्त
आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत
मजदूर पेपर्स लिमिटेड का 77वां वार्षिक आम सभा ए जी आज माइकेल जान प्रेक्षागृह मे टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी टुन्नु चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
आमसभा मे मजदूर पेपर्स लिमिटेड बोर्ड के सभी डायरेक्टर संजीव कुमार चौधरी, ,सतीश सिंह, नित्यानंद सिंह, बी के डिंडा,आर एन मिश्रा, सुनील सिंह और आर के सिंह उपस्थित थे।इस अवसर पर रोटेशन से रिटायर हो रहे डायरेक्टर टी डब्ल्यू अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी और आर एन मिश्रा पुनः डायरेक्टर री एप्वाइंट किए गए।
ए जी एम मे शेयर धारकों से इसकी अनुमति ली गई।वहीं वी के गुप्ता को पुनः आडिटर एप्वाइंट किया गया।इस अवसर पर मजदूर पेपर्स लिमिटेड के डायरेक्टर नित्यानंद सिंह पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और बारी मेंशन के बारे में जानकारी दी।
टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष ने अब तक हुई प्रगति के बारे में शेयर धारकों को जानकारी दी।इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रणविजय बहादुर सिंह, पूर्व महामंत्री एस एन सिंह ने बोर्ड को अपना सुझाव दिया।ए जी एम मे काफी संख्या में शेयर धारक उपस्थित थे।