निजाम खान
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के बागडेहरी पंचायत के लायकापुर के टोला चौधरडीह की लगभग 63 वर्षीय धनी मुर्मू लगभग 5-6 दिन से बिमार है।वृद्ध महीला का कोई नहीं है।राशन कार्ड भी नहीं है और न हीं पेंशन का लाभ मिलता है।पड़ोस के घर का कामकाज कर वह किसी तरह से गुजर-बसर करती थी। पर बीमार हो जाने से ऐसे में अब वह दूसरे का काम नहीं कर पा रही है।ऐसे में वे भूखमरी के कगार पर है।उक्त खबरें सुत्र के मुताबिक बतायी जा रही है।वृद्ध महिला ने जामताड़ा उपायुक्त से उचित इलाज तथा उचित सहायता दिलाने की मांग की है।