बिहार उप ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना( बिहार ) 6 सितंबर सोमवार को अपराह्नण 2 बजे लोजपा( पारस गुट) के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीणा देवी मनोनीत होने के उपरांत नई दिल्ली से इंडिको एयर लाइंस के सेवा विमान से पटना पहुँचेंगे।
पटना एयर पोर्ट पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा ।पटना एयर पोर्ट से वीणा देवी प्रदेश कार्यालय जाएगी एवं प्रेस को सम्बोधित करेगी।इस कि जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दी है ।