राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : जमशेदजी नसरवानजी टाटा साहब की जयंती को लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.वही आज शाम पूरा शहर जन्नत में तब्दील हो जाएगा.एक तरफ जहां लाइटिंग का उद्घाटन होगा तो दूसरी तरफ लोग देश के रतन रतन टाटा को याद करेंगे. वैसे रतन टाटा के याद में जुबिली पार्क में 50 फीट का रंगोली बनाया गया है जो काफी आकर्षक का केंद्र है. हलाकी हर वर्ष रतन टाटा संस्थापक दिवस में जमशेदपुर पहुंचकर लाइटिंग का उद्घाटन करते थे लेकिन इस बार हम लोगों के बीच नहीं है. उनके आत्मा के शांति के लिए रंगोली के समीप पहुंचकर लोग श्रद्धांजलि देंगे. वैसे 36 घंटा में बना रतन टाटा का यह रंगोली पूरे शहर में चर्चा का विषय है.वही रतन टाटा के देखने के लिए लोगों की भीड़ लगेगी.वैसे 500 किलो रंगोली में रतन टाटा का भव्य रूप तैयार किया गया है.