
संतोष पाठक की रिपोर्ट ।।
कुचायकोट/गोपालगंज। कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा और कोंहवा के बीच हसना गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम ने 480 टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया। इस कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि बलथरी चेकपोस्ट कि उत्पाद टीम द्वारा एनएच 27 पर शराब तस्करों की टोह में गश्त लगा रही थी। इस दौरान हसना गांव के पास उत्पाद विभाग की गाड़ी देख एक शराब तस्कर बाइक को सड़क पर छोड़ मौके से फरार हो गया। जब उत्पाद टीम ने बाइक की तलाशी ली तो बाइक ऊपर रखी बैग से लगभग 10 कार्टून 480 पिस टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त किया गया ।इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी है।