आज दिनांक -03 फरवरी 2020 को जामताड़ा जिला के समाहरणालय के सभाकक्ष में सामान्य कार्यालय अधीक्षक श्री आशीष कुमार भंडारी की अध्यक्षता में जिले के अन्तर्गत सभी प्रधान लिपिकों के अद्यतन सामान्य रोकड़ पंजी, बैंक रोकड़ , आवंटन एवं व्यय की स्थिति, बजट, कर्मियों के लंबित भुगतान, पेंशन के मामले, अतिरिक्त आवंटन की मांग, मासिक प्रतिवेदन, लंबित पत्रों की सूची एवं विभागीय कार्यवाही की सूची पर समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में 40 कार्यलयों के प्रधान लिपिक की बारी- बारी से समीक्षा की गई। साथ ही सभी को कार्य ससमय पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया गया ।
40 कार्यलयों के प्रधान लिपिक की बारी- बारी से समीक्षा की गई
Previous Articleउपायुक्त से गेल इंडिया के एक प्रतिनिमंडल ने की मुलाकात, पर्यावरण संरक्षण हेतु वॉकथॉन के आयोजन के संबंध में कराया अवगत
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद