बैंक में नहीं हों रहा है सामाजिक दुरी का पालन
रिपोर्ट,
युद्ध पति खां, नाला, जामताड़ा।
नाला प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत टेसजोरिया पंचायत के देवली-कुलडंगाल गांव स्थित, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक ग्राहकों द्वारा लॉकडाउन के तहत जो सामाजिक दुरी का पालन नहीं होते देखा गया।जो सामाज के लिये खतरा साबित होने के बराबर है।बता दें बैंक के बाहर ग्राहकों के लिये गोलनुमा लकीर नहीं देखा गया।ऐसे में प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।वही बैंक मैनेजर से बात करने पर कहा गया कि वह बार-बार ग्राहकों को कहने के बावजूद भी नहीं मान रहे हैं।