महात्मा गांधी का जीवन हमें अथक परिश्रम तथा संघर्ष की प्रेरणा देता है: मंगल कालिंदी
गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक
बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष बलदेव दास की अध्यक्षता में 42 लोगों ने थामा झामुमो का दामन
फोटो :सुरजन
जमशेदपुर प्रखंड के गैरेज कॉलोनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के शुभ अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए,विधायक मंगल कालिंदी ने राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद वहां उपस्थित महिलाओं के बीच 170- साड़ी-60-धोती का वितरण किया गया.उसके बाद सैकड़ों महिलाओं और युवाओं ने विधायक मंगल कालिंदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर झामुमो का दामन थामा,कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन हमें सत्य,अहिंसा,शांति एवं निस्वार्थ भाव से अथक परिश्रम तथा संघर्ष की प्रेरणा देता है, इसलिए हमें सदैव महात्मा गांधी को आदर्श मानते उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए | इन महापुरूष के संघर्षपूर्ण जीवन से ही यह संभव हो पाया है कि आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं.कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो युवा नेता महावीर मुर्मू, देवजी चटर्जी, सीताराम ,नंदू पाजी, पप्पू ठाकुर , रणजय,रूबल सिंह, शमशाद,अब्दुल कादिर,
बस्ती विकास समिति के सदस्य बलदेव दास अध्यक्ष,संयोजक रविदास, एडवाइजर सीताराम चालक, चरणजीत सिंह, गजेंद्र यादव,रामाशंकर,रमेश सिंह,सुलोचन शर्मा,एमडी मुस्लिम,एमडी रियाज,राजा राव, प्रदीप मंडल, सुमित राज दास, एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।