पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के दिल उपाध्याय सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि ने कांग्रेस पार्टी के अपने आवासीय कार्यालय क्रॉस रोड नंबर 14 जवाहर नगर में सुभाष चंद्र बोस की 127 में जयंती जयंती मनाई गई। इस अवसर पर काफी लोग शामिल हुए और महिलाएं भी शामिल हुई। अंसार खान ने बताया सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 कटक उड़ीसा में हुआ था।
सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज और इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापना करके शास्त्रों के माध्यम से अंग्रेजों का विरोध किया था। सुभाष चंद्र बोस का यह नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। सुभाष चंद्र बोस ने अपनी पूरी जिंदगी देश के नाम कर दी थी। सुभाष चंद्र बोस के बारे में कांग्रेस पार्टी की महिला जिला महासचिव रश्मि निगार और समाजसेवी राजाराम पंडित ने आए हुए तमाम लोगों को बताया और सुभाष चंद्र बोस जयंती पर आज लोगों के बीच लड्डू वितरण किया गया।
जयंती में आए हुए कांग्रेस पार्टी महिला जिला महासचिव रश्मि निगार, समाज सेवक राजाराम पंडित, जियाउल कमर, जुबेर मलिक, मोहम्मद जाहिद, नूर आलम, अली इमाम, नवाबुल्लाह, हमीदुल्लाह, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद आरजू, मोहम्मद रफीक, आनंद एक्का,रोशन, तिरूपुर, मोहम्मद गिलानी, अली इमाम, मोहम्मद आरिफ, सुनीता एक्का, मोहम्मद फैज, मोहम्मद जमीर, मोहम्मद नूर आलम, नूरुजमा जमा, मोहम्मद अयान खान,आदि शामिल हुए।