विक्रमपुर के ग्रामीणों ने दाईम बाबा आस्ताना परिसर में किया पौधारोपण
12 वर्षीय युवक गुलाम दस्तगीर खान ने अपने पैसे से किया पौधारोपण
जामताड़ा: गुरुवार को कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर स्थित दाइम बाबा आस्ताना परिसर पर ग्रामीणों ने पौधारोपण किया| बताते चलें तेजपत्ता छोड़ फलदार पौधा लगया गया|जिसके तहत 3 सुपारी ,3 अंजीर , 3 आम एवं 3 तेजपत्ता के पौधे लगाए गए हैं |मौके पर आस्ताना के खादीम बागुल खान ने कहा आस्ताना परिसर पर और भी बहुत सारे वृक्षारोपण किया जाएगा ताकि लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके| बताते चलें 12 वर्षीय गुलाम दस्तगीर आलम खान ने अपने खर्च से आस्ताना परिसर में सुपारी,तेजपत्ता ,आम तथा अंजिर कुल 4 पौधा लगाया| मौके पर 12 वर्षीय युवक ने कहा उनका आस्ताना परिसर में पौधा लगाने की इच्छा थी इसलिए वह पौधा लगाया|कहा कि और भी पौधे वह लगाएंगे जिसके तहत सबसे पहले नारियल का पौधा लगाएंगे |मौके पर गुलाम दस्तगीर आलम खान, मुकुल खान ,फरीद खान ,जमात खान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे|