डॉक्टर ओपी आनंद के व्यवहार ने ही उन्हें कटघरे में किया खड़ा, आपदा में ही अवसर खोजने में माहिर हैं डॉक्टर ओपी आनंद?
111 नर्सिंग होम के संचालक के कारनामे को राष्ट्र संवाद ने पिछले महीने प्रमुखता से उठाया था जिसे विभाग ने गंभीरता से नहीं लिया परंतु आज जिस तरह से नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर ओपी आनंद ने जांच टीम के समक्ष अपनी दबंगता व ओछी मानसिकता का परिचय दिया और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के विरुद्ध जो उन्होंने बयानबाजी की है उससे स्पष्ट हो गया कि ओपी आनंद के पीछे कोई न कोई खेल कर रहा है झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करोना संक्रमण के दौरान जिस तरह से राज्य के मरीजों , युवाओं और फ्रंटलाइन वारियर के साथ साथ मीडिया कर्मियों के लिए जो कार्य किया है वह सराहनीय है संक्रमण के दौरान दिन रात राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ टीमवर्क से जिस तरह से स्वास्थ्य मंत्री ने काम किया है उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है और राष्ट्रीय मीडिया ने इसका महत्व दिया है इससे इस बात का अंदाजा लग जाता है कि सही मायने में स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त करने में स्वास्थ्य मंत्री की टीम ने सराहनीय कार्य किया है
पिछले महीने राष्ट्र संवाद ने प्रमुखता से 111 नर्सिंग होम और संचालक के काले कारनामों को उजागर किया था कई बार इस नर्सिंग होम के खिलाफ जांच हुई परंतु अब तक यह पता नहीं चला कि किसके दबाव में आखिर फाइल दब जाती है यह जांच का विषय है क्या नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर ओपी आनंद डॉक्टर हैं इस पर भी सवालिया निशान खड़ा होने लगे हैं
उल्लेखनीय है कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को आदित्यपुर स्थित 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी जिसकी जांच के लिए उन्होंने सरायकेला खरसावां जिले के सिविल सर्जन को जांच का जिम्मा सौंपा था जांच करने पहुंची टीम के साथ संचालक ने जो व्यवहार किया उसकी चर्चा आज पूरे झारखंड में होने लगी है जांच टीम बैरंग वापस लौट गई
साथ ही साथ संचालक ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को भी भरा बुरा कहा सहायक संचालक को यह अंदाजा नहीं है कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमीनी नेता है और महामारी के दौरान दौरान उनके कार्यों की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है
बहरहाल देखना है कि संचालक की बात चलती है या नर्सिंग होम के काले कारनामों का पर्दाफाश होता है अगर जांच हुई तो कई मामलेेे पर से उठेंगे पर्दा मामला अभी भविष्य के गर्भ में है