विद्यालय में सामुदायिक शौचालय केनिर्माण कार्य का किया गया शिलान्या
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय :
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जोकिया पंचायत केप्राथमिक विद्यालय धुसहा व भीठसारी पंचायत के उत्क्रमित कन्या विद्यालय सूर्यपूरा में षष्ठम वित्त आयोग से 6 लाख 69 हजार 400 रुपये की लागत से जिला परिषद सदस्य से अनुशंसित जलापूर्ति सहित सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला
पार्षद सदस्य दिनेश चौरासिया के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया. इस दौरान जिला परिषद सदस्य दिनेश चौरासिया ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं, विद्यालय में शौचालय की कमी को देखते हुए दोनों विद्यालय में
सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिससे विद्यालय के बच्चों को अब सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि क्षेत्र के सभी विद्यालयों में सामुदायिक शौचालय, पेयजल जैसे गंभीर समस्याओं से निजात दिला सकूं. उक्त मौके पर जेई रोविन कुमार,प्रधानाध्यापक रामनंदन यादव, पंसस
प्रतिनिधि रामकुमार ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, भाकपा
अंचलमंत्री रामचंद्र पासवान, भाजपा पूर्व जिला मंत्री राजेश राय आदि मौजूद थे।