आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पुर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 10 नवंबर को आनंद मार्ग धर्म चक्र यूनिट सोनारी कबीर मंदिर के पास एक दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है जो भी मोतियाबिंद के रोगी इस शिविर में चिन्हित होंगे उनके ऑपरेशन की तिथि उसी दिन बता दी जाएगी इस निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर को सफल बनाने के लिए गांव गांव जाकर माइक एवं पंपलेट से प्रचार किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे जरूरतमंद लोग पहुंच सके सोनारी, कदमा शास्त्री नगर, डोवो ,पूरीसिली, गौरी, शापड़ा, शहरबेड़ा, कपालीएवं आसपास के गांव में प्रचार किया जा रहा है जो भी लोग इस शिविर में भाग लेंगे उनके बीच आंवला ,कटहल तथा अन्य तरह के फलदार वृक्षों का पौधा वितरित किया जाएगा