नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर प्रखंड में एक नटवरलाल ने ख़ुद को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का सहायक अभियंता बताकर नारायणपुर निवासी रंजीत मंडल से 70 हजार रुपए की ठगी कर गायब हो गया !इस संबंध में ठगी का शिकार हुवे नारायणपुर निवासी रंजीत मंडल ने नारायणपुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया है !आवेदन में रंजीत मंडल ने कहा कि बीते गुरुवार को मै सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी के बुलावे पर उनके पास अस्पताल प्रांगण गया !जहाँ पहले से एक व्यक्ति बैठकर उनसे बाते कर रहा था !चिकित्सा प्रभारी ने उस व्यक्ति से मेरा परिचय करवाया !फिर उस अनजान व्यक्ति ने मुझसे कहा कि मैं पीएचडी विभाग जामताड़ा में जेई के पद पर कार्यरत हूं व मेरा नाम राजेश कुमार है !उस ठग ने मुझसे कहा कि अस्पताल प्रांगण में आज ही बोरिंग करके चापाकल लगाया हूं !फिर उसने मुझसे अपने साथ काम करने की बात कही इस दौरान उसने मुझे बताया कि तुम्हारे नाम से एकरारनामा कर देंगे इसके लिए तुम्हे केवल अभी केसिंग का दाम देना है जिसे बाद में चेक द्वारा में विभागीय स्तर पर दे दूंगा !इसके बाद उसने मुझसे मेरा आधार कार्ड ,बैंक पासबुक आदि का छायाप्रति साथ लेकर जामताड़ा जाने को कहा में अपने भाई दुलाल चन्द्र मंडल के साथ उक्त अनजान व्यक्ति के कहने पर जामताड़ा गया! जामताड़ा पहुँचने पर वह अनजान व्यक्ति हमे लेकर जामताड़ा डीडीसी आवास के समीप गया हमलोग को बाहर खड़ा कर खुद डीडीसी आवास के अंदर गया जहाँ से 20 मिनट बाद वापस आकर उस व्यक्ति ने कहा कि 73 हजार रुपये लगेंगे मेरे पास पचास हजार ही थे मैंने एटीएम से 20 हज़ार ओर निकाल कर कुल 70 हजार दिया व शेष राशि बाद में देने की बात कहा ! रूपया लेने के बाद उस व्यक्ति ने मुझसे कहा कि तुमलोग बाजार से एकरारनामा कागज लेकर आयो तबतक में विभाग के बड़ा बाबू को लेकर दो मिनट में आता हूँ !उसके बाद वह फिर नही आया !इस प्रकार उस व्यक्ति ने विभाग में काम दिलाने के नाम पर 70 हजार का ठग कर भाग गया !पीड़ित ने कहा कि अस्पताल के सीसीटीवी में उक्त व्यक्ति का फोटो व वीडियो भी है !
मामले को लेकर पीड़ित ने नारायणपुर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है !