Nizam Khan
■ *भारत विविधताओं का देश है और इस धरती की यही सुंदरता है,इसलिए होली के माध्यम से स्नेह का परिचय दें और किसी को भी आहत न करें। -उपायुक्त, श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.)*
आज दिनांक 04 मार्च 2020 को उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार ( भा. पर. से.) की अध्यक्षता में आगामी होली पर्व के शुभ अवसर पर केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।।
बैठक में आगामी होली पर्व को शांतिपूर्वक कैसे मनाया जाए इसके लिए जिला के बुद्धिजीवी लोग, अधिकारी, जनप्रतिनिधि सभी से विस्तृत चर्चा की गई।
आगामी होली में भी प्रशासन व पुलिस दोनों असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए तैयार है। लेकिन यह तभी कारगर साबित होगा जब सामाजिक सहयोग मिले। उपायुक्त श्री गणेश कुमार ने कहा कि जामताड़ा में सदियों से शांति की परंपरा रही है। इसलिए होली भी भाईचारे के माहौल में मनेगी,इसके बावजूद यदि कोई शांति में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा तो प्रशासन व पुलिस के साथ समाज की भी जिम्मेदारी होती है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन को सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सकें। उन्होंने सदस्यों द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं पर चर्चा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सोशल साइट पर नजर रखें और अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही बाजारों में केमिकल युक्त रंग पर भी अंकुश लगाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने विशेष रूप से करमाटांड़, मिहिजाम व नारायणपुर पुलिस को विशेष सतर्क रहने की हिदायत दी तथा सामाजिक समरसता बिगाड़नेवाले को अभी से चिह्नित कर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है और इस धरती की यही सुंदरता है, इसलिए होली के माध्यम से स्नेह का परिचय दें और किसी को भी आहत न करें। जिनके संस्कृति में होली नही है या होली खेलना पसंद नहीं करते हैं उनके साथ जोर जबरदस्ती नहीं होना चाहिए।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकरी श्री सुधीर कुमार ने सदस्यों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए कहा कि गुरुवार से जिले में तीन दिवसीय अभियान शुरू कर मिठाई एवं केमिकलयुक्त रंग बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही सभी फूहड़ गाना बजाने वालों का डीजे जब्त करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति 80 डिसिबल से अधिक तीव्रता पर लाउडस्पीकर बजाते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने सोशल साइट पर भी नियंत्रण करने के लिए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के स्तर से पहल आरंभ करने का अनुरोध किया।
इससे पूर्व पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजय कुमार सिंह ने सदस्यों से गश्ती दल को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी जानकारी मिले तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें।
मौके पर जनप्रतिनिधि श्यामलाल हेम्ब्रम ने होली के दौरान मुसलमान व आदिवासी की परंपरा पर भी लोगों को ध्यान देने को कहा। जामताड़ा विधायक प्रतिनिधि इरसादुल हक अरसी ने होली में चाइना माल की खरीद बिक्री पर व नशेड़ियों की हुडदंग पर रोक लगाने की मांग की। जबकि चैंबर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने होलिकादहन के समय प्रशासन से सुरक्षा उपलब्ध कराने,होली के दिन स्पीड बाइकर्स पर रोक लगाने तथा फूहड़ गाने पर रोक लगाने की मांग की।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, सिविल सर्जन दर आशा इक्का, पुलिस उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष श्रीमती सायरा बानो,कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद थे।