नयी दिल्ली: भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने नये साल पर अपनी अभिनेत्री महिला मित्र नताशा स्टैनकोविच के साथ सगाई की घोषणा की. पीठ दर्द के कारण पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे पंड्या के इस महीने के आखिर में भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान वापसी करने की संभावना है. यह सीनियर टीम में वापसी से पहले उनके लिए फिटनेस परीक्षण जैसा होगा. पंड्या ने इंस्टाग्राम पर नताशा से सगाई की घोषणा की. नताशा ‘बिग बॉस’ में भाग ले चुकी हैं. इसके अलावा वह बादशाह के संगीत वीडियो बंदूक में काम कर चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है.पंड्या ने दो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. पहली में नाताश उनकी बाहों में हैं और अपनी सगाई वाली अंगूठी दिखाते नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर इस जोड़ी के चीयर मोमेंट की है. उन्होंने नाताश स्टैनकोविच के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, साल की शुरुआत अपने फायरवर्क (पटाखा) के साथ कर रहा हूं. इसके कुछ ही घंटों बाद पंड्या ने सगाई की तस्वीर शेयर की.
हार्दिक पंड्या ने अभिनेत्री नताशा स्टैनकोविच के साथ की सगाई
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल