*★हर दिन एक नई चुनौती के लिए तैयार रहें, आप इस लड़ाई के योद्धा..हेमन्त सोरेन*
निजाम खान
*★मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने सभी जिलों के उपायुक्तों को कोरोना वायरस और लॉकडाउन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निदेश दिया*
*★मुख्यमंत्री को उपायुक्तों ने अपने जिला में कोरोना को लेकर की गई तैयारी साझा की*
========================
*★मामला गंभीर है, इसे गंभीरता से लें। लापरवाही ना हो यह हम मिलकर सुनिश्चित करें*
*★यह लॉकडाउन है छुट्टी नहीं, बेवजह नहीं घूमें, सदर अस्पताल रांची में 200 बेड तैयार करें*
*★गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों के घर खाने की व्यवस्था करें*
*…हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री झारखण्ड*
=======================
*मंत्रालय*
मौजूदा समय में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए झारखण्ड को लॉकडाउन किया गया है। कोरोना से निपटने के लिए हमें मिलकर अहम भूमिका निभानी है। सभी अपने स्तर से अपना सर्वश्रेष्ठ दें। *मामला गंभीर है, इसे गंभीरता से लें। हर दिन एक नई चुनौती के लिए तैयार रहें। आप सभी इस लड़ाई के योद्धा हैं* आनेवाला तीन-चार सप्ताह महत्वपूर्ण है। किसी तरह की लापरवाही न हो। यह हम मिलकर सुनिश्चित करेंगे। हम चीजों को अनदेखा करेंगे तो मामला बिगड़ सकता है। *इसलिए पूरी सावधानी, गंभीरता, संकल्प और जिम्मेदारी से कार्य करते हुए कोरोना से निपटना है।* ये बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कही। मुख्यमंत्री सोमवार को मंत्रालय में *कोरोना वायरस* के संबंध में राज्य के सभी जिला के उपायुक्तों को निदेश दे रहे थे।
*लॉक डाउन की प्रासंगिता स्पष्ट करें, होम डिलीवरी को सशक्त करें*
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड में लॉकडाउन घोषित हो चुका है। लॉक डाउन के पहले दिन बाजार व दुकानें तो बंद हैं। लेकिन लोगों की गतिविधियां नहीं रुकी। *सभी जिला के उपायुक्त लोगों को बताएं कि यह छुट्टी नहीं। लोगों को संक्रमण से बचाना है। लोग सड़कों में बेवजह में न घूमें। जरूरी सेवा से जुड़े लोगों की पहचान कर कार्य करें। राशन, दवा, दूध समेत अन्य दैनिक उपयोग की चीज लोगों को उनके घर पर उपलब्ध हो, इसके लिए होम डिलीवरी एवं राशन दुकानों पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था करें।
*गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों के लिए खाद्यान्न की व्यवस्था हो*
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों व जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनके घर में खाने की व्यवस्था करें। मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराएं, इसमें यह सुनिश्चित करें कि मजदूरों का एक जगह जुटान न हो। सभी पंचायत में सरकार की व्यवस्था में काम करने वालों के सहयोग से बाहर से आनेवाले लोगों की सूची तैयार करें। ताकि विपरीत परिस्थितियों से निपटा जा सके। लोगों को डराना नहीं है, बल्कि जागरूक करना है। राज्य की सीमा में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करें।
*सदर अस्पताल में 200 बेड तैयार करें*
मुख्यमंत्री ने सभी जिला के उपायुक्तों को आइसोलेशन सेंटर पूरी तरह क्रियाशील करने का निदेश दिया। रांची स्थित सदर अस्पताल में 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड जरूरी उपकरणों से तैयार करने का निदेश दिया। चिकित्सक, नर्स व चिकित्सा से जुड़े अन्य लोगों को मुस्तैदी से तैयार रखें। कावरंटाईन सेंटर में समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। मास्क, सैनिटाइजर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए स्वंय सहायता समूह व अन्य की मदद लें।
*धार्मिक स्थल पर भीड़ न हो, सोशल मीडिया पर रखें नजर*
मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ न हो। यह सुनिश्चित होना चाहिए। रामनवमी जुलूस, चैती दुर्गा पूजा में आयोजित होना वाले मेले का आयोजन न हो यह जन सहयोग से सुनिश्चित करें। ताकि संक्रमण न फैले। सोशल मीडिया पर गलत सूचना देने वालों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करें।
*उपस्थिति*
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, अपर मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार सिंह, प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव श्री अविनाश कुमार, प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, पुलिस महानिदेशक श्री एमवी राव, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपालजी तिवारी उपस्थित थे।