हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
बेगूसराय से निशांत भारद्वाज की रिपोर्ट
भगवानपुर प्रखंड के तेयाय ओपी क्षेत्र के दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को हथियार के साथ मुरारी एवं गोली को गुप्त सूचना पर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में ओपी प्रभारी मनीष कुमार आनंद ने बताया कि बीते 7 अगस्त को सुबह में काजीरसलपुर स्थित मुकेश सिंह के डेरा पर मुकेश सिंह पिता राम किशोर सिंह उर्फ कारी सिंह का शब उनके ही तालाब से बरामद किया गया था। जिनकी हत्या 6 अगस्त को रात्रि में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर दिया गया था, इस संदर्भ में थाना में कांड संख्या 170/20 दर्ज किया गया था। उसी कांड में निम्न दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को पिस्तौल एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी मुरारी सिंह पिता राजीव कुमार सिंह एवं गोलू कुमार पिता टुनटुन सिंह ने उक्त मुकेश सिंह की हत्या की बात कबूली। जिसे पिस्तौल, गोली एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस तरह अगस्त में हुई मुकेश की हत्या का उद्भेदन भी हो गया।इसमें गिरफ्तार अभियुक्तों ने बकाया रूपये नही देने के कारण उसकी हत्या करने की बात कबूल की। उक्त छापेमारी में डीएसपी ओमप्रकाश, पुलिस निरीक्षक हिमांशु कुमार सिंह, तेघड़ा थाना अध्यक्ष, तेयाय ओपी प्रभारी मनीष कुमार आनंद,भगवानपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार,एएसआई संजयकुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे।