नारायणपुर (जामताड़ा): शनिवार को नारायणपुर मुख्यालय में सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए !प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिला के कुन्देलवाडीह निवासी ख़लील मियां शनिवार सुबह करीब 10:30 (60)मोटरसाइकिल पर सवार हो थाना क्षेत्र के नारोडीह अपने बेटी के घर ससुराल जा रहे थे कि गोविंदपुर साहेबगंज मुख्य मार्ग के नारायणपुर उच्च विद्यालय के समीप विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया जिससे वे सड़क से दूर जा गिरे व घायल हो गए !वहीँ उक्त घटना के ठीक तुरंत बाद उसी सड़क के डाकबंगला के समीप एक अज्ञात वाहन ने पोखरिया निवासी अब्दुल समद अंसारी (40) बाज़ार से अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे कि तभी अचानक विपरीत दिशा से ठोकर मार दी जिससे वह सड़क से दूर जा गिरे व बुरी तरह से घायल हो गए !वहीँ स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया गया जहाँ पोखरिया निवासी समद अंसारी को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफ़र कर दिया ।वहीँ घटना में घायल ख़लील मियां का उपचार नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा था।