भगवानपुर,बेगूसराय : थाना क्षेत्र के बनवारीपुर मोख्तियारपुर पथ में बिजली पावर स्टेशन के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. इस संबंध में बीहट निवासी सोनू कुमार ने बताया कि पिपरा निवासी बबलू राय और हम अलग अलग मोटरसाइकिल से मोख्तियारपुर की ओर से आ रहे थे आने के क्रम में ही बबलू कुमार राय पिता शिवदानी राय जिसका उम्र करीब 35 वर्ष दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसे मैं उठा कर बनवारीपुर चौक स्थित धृति जीवन अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सोनू ने बताया कि बबलू राय के साथ मोटरसाइकिल पर एक लड़का और था, जिसे मैं नहीं पहचान सका, वह भी घायल था, वह कहीं दूसरे जगह इलाज के लिए चला गया बबलू राय के पीछे दूरी पर मै मोटर साइकिल से आरहा था तो मै नही देख सका कि कैसे घटना होगई सोनू ने यह भी बताया कि बबलू राय मोख्तियारपुर गांव में ही किसी से 20 हजार रुपया लेने आए थे वे किसी बैंक का भी काम करते थे जहाँ 12 हजार रुपया उन्हें दिया था जिसे हम नहीं पहचानते हैं । इधर एसआई शैलेन्द्र कुमार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।