*आज दिनांक 22.11.2019 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0) के निर्देशानुसार मतदाता जागरुकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) के तहत जे0 जे0 एस0 डिग्री काॅलेज, जामताड़ा में काॅलेज के छात्राओं ने मनमोहक रंगोलियाँ बनाकर दिनांक 20 दिसम्बर 2019 को मतदान करने की अपील की।*
*स्वीप (मतदाता जागरूकता) कार्यक्रम के तहत जे0 जे0 एस0 डिग्री काॅलेज, जामताड़ा में छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।*
*कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने हाथों पर मेहंदी लगा कर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के दौरान महिला प्रतिभागियों के द्वारा रंगोली बनाकर एवं मेहंदी लगाकर आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों के द्वारा विभिन्न मतदान सम्बन्धी रंगोली बनाई गई*
*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री गणेश कुमार ने वहां उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि समाज को जागरूक करने में विद्याार्थियों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों की आयु 18 वर्ष हो चुकी है वे निश्चित तौर पर लोकतंत्र के इस महापर्व में अवश्य भाग लें साथ ही अपने दोस्तों परिवार वालों आदि को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जामताड़ा के सभी महावि़द्यालय के छात्र-छात्राएं आगे आएं एवं जामताड़ा जिला में 20 दिसंबर को मतदान होना है। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ.साथ आप सभी मतदान दिवस के दिन मतदान करने हेतु कम से कम 2 लोगों को मतदान केंद्रों पर अवश्य लाएं ताकि जामताड़ा जिले में शत.प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराया जा सके।*
*”लोकतंत्र की है पहचान शत प्रतिशत हो मतदान”*- *रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने मतदाता जागरूकता हेतु संदेश दिया।*
*कार्यक्रम के दौरान विभिन्न छात्राओं ने रंगोली बनाकर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया। विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों के द्वारा विभिन्न मतदान सम्बन्धी रंगोली बनाई गई जिसमें 20 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत मतदान का उल्लेख किया गया।*
*रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्राओं को उत्कृष्ठ रंगोली के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सम्मानित किया।*
*इस अवसर पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहत्र्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप श्री संदीप कुमार, मातिउर रहमान, श्रीमति रानी झा सहित महाविद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद थे।*