ब्रह्मर्षि विकास मंच, कदमा – सोनारी – बिष्टुपुर की ओर से रविवार को के. डी. फ्लैट मैदान, कदमा में स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की 130वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीपू सिंह एवं संचालन श्री जय कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री राज किशोर सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि स्वामी जी के विशुद्ध विद्वान, लेखक, समाज सुधारक एवं क्रांतिकारी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जे. पी. सिंह उपस्थित थे। उन्होंने स्वामी जी को किसानों का मसीहा बताया। डॉ अनीता शर्मा ने विषय प्रवेश कराया। अतिथि वक्ताओं ने स्वामी जी के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत पर बल दिया जो वर्तमान समय में प्रासंगिक भी है। कार्यक्रम का प्रारंभ शहीदों के प्रति मौन श्रद्धांजलि से किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले- सोनल चौधरी एवं सिद्धार्थ को शिक्षा के क्षेत्र में, विकास को क्रिकेट में, डॉ विमलेश को चिकित्सा के क्षेत्र में, पूर्व सैनिक श्री घनश्याम जी 1971 युद्ध के विजेता, श्री प्रभु नाथ सिंह को रक्त दान के क्षेत्र में एवं श्री देवानंद जी को पत्रकारिता के क्षेत्र में। कार्यक्रम में श्री राज किशोर, अनिल ठाकुर, श्रीमती अनामिका प्रभात, श्री नवल जी, उपेन्द्र जीने अपने विचारों को रखा। विमला जी, प्रेमलता जी, श्री विजय जी, राजेश जी, अशोक जी, रमेश जी एवं जमशेदपुर के साथ साथ आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावां के भी ब्रह्मर्षि उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री मती खुशबु सिंह ने किया।