स्वच्छ राजनीति में युवाओ की भागीदारी सुनिश्चित करती है आजसू :सहिस
आज दिनांक 15 सितम्बर 2019 दिन रविवार को सन्ध्या 7:30 बजे गोबिंदपुर बस्ती में मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।
मिलन समारोह में बतौर अतिथि श्री रामचन्द्र सहिस ने कहा कि आजसू पार्टी युवाओ के सोच के साथ स्वच्छ राजनीति करती है शिक्षित और क्षेत्र के विकाश के प्रति दृढ़ संकल्पित है पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश महतो ने महिलाओ और युवाओ को सबल बनाने में एक नई प्रतिभा के साथ लोगो मे जागरूकता फैला झारखंड राज्य में नई कृतिमान स्थापित किया है हमसभी उन्ही दायित्व का निर्वहन करने के लिए आजसू को मजबूत करने का प्रयास करेंगे आप सभी नवनियुक्त सदस्यों को पार्टी में शामिल होने पर पुनः बधाई और शुभकामना देते है उक्त सभा को सम्बोधिक्त कर रहे श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता की चाहत बन चुके है मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस जी और जुगसलाई के अवाज बन लोगो की बात रखने और विकाश के नए कृतिमान शाबित किये मंत्री के कार्यो से भयभीत विपक्ष कमजोर होता दिख रहा है और चुनावी बाजार को देख नये नये लोग जनता को बरगला रहे है परंतु जनता के दिल मे बैठे मंत्री को नही निकाल सकते है और पुनः रिकार्ड बनाने की दिशा में आपलोग ने आज इस मैदान में आपार भीड़ से दिखा दिया अन्य वक्ता में मुख्यतः जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,संजय मालाकार, अप्पू तिवारी,माणिक मल्लिक,हेमन्त पाठक,चन्दरश्वर पांडेय,कार्यक्रम का संचालन पार्टी के नेता प्रकाश विश्वकर्मा ने किया जबकि धन्यबाद ज्ञापन रौशन कुमार ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने किया ।
पार्टी में शामिल होने वाले मुख्य रूप से मिहिर गोप,हापा कर्मकार,असित कुमार भगत,मोहन कालन्दी,बापी गोप,मधु गोप,विष्णु गोप,किशन गोप,राकेश गोप,गणेश गोप,दिलीप गोप,तपन गोप,मिथिला गोप,बीरू गोप,देवा गोप,कालिपदो गोप,सुमित गोप, अजय पात्रो,मोहन सिंह,अजित गोप,बिश्वनाथ गोप,चन्द्र गोप,गौतम गोप,राहुल गोप,शिव कैबरता, सूजन गोप,बबलू गोप,समीर कालन्दी,एस एन झा,महेश्वर गोप, समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए