मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड के सरायनूर नगर चौक स्थित सिफत फैंसी ज्वेलर्स नामक दुकान मैं सोमवार की रात सेंध लगाकर लाखों के जेवरात चोरी। दुकान के मालिक
मो शाहिद अकबर ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि नित्य की तरह रात्रि के 7:00 बजे दुकान बंद कर घर चले जाते मंगलवार को जब 11:00 बजे दिन के बाद दुकान खोले तो देखे की दुकान के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे तीजोरी का ताला खुला पड़ा था सारे सामान गायब थे देखने पर दुकान के पीछे की तरफ से दुकान में सेंध लगा हुआ देखें। उसके बाद स्थानीय थाना को घटना की सूचना दें लगभग पांच लाख रूपये के सोना चांदी के जेवरात एवं नगद चौबीस हजार रूपये अज्ञात चोर लेकर फरार होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।