✍निजाम खान
जामताड़ा: कांग्रेस पार्टी द्वारा चैनपुर के सोनाबाद में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी उपस्थित हुए। मौके पर उपस्थित जनसैलाब ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए।
मौके पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा झारखंड को मानो रघुवर ग्रहण लग गया है।मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंडयों के लिए काला साया के समान है। जबसे रघुवर की सरकार बनी है यहां के मूल वासियों एवं आदिवासियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। खासकर आदिवासी दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग इस सरकार के निशाने पर है। सरकार ने सिर्फ 5 साल झारखंड को लूटने का काम किया है। युवाओं को रोजगार देने के नाम पर करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा दिया और आज स्थिति जस की तस बनी हुई है। हमारे युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्य पलायन कर रहे हैं और सरकार यहां 1 दिन में 75 लाख का चॉकलेट मोमेंटम झारखंड के नाम पर उड़ा देती है। सरकार झारखंड के खजाने को बेरहमी से लूटने का काम कर रही है। विकास के नाम पर सिर्फ यहां की जनता को ठगने का काम किया और अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है सरकार करोड़ों रुपया प्रचार-प्रसार पर उड़ा कर अपना झूठा वाहवाही लूट रही है। रघुवर दास को यह बात अच्छे ढंग से मालूम हो चुका है कि इनकी सरकार ने झारखंड में के लिए कुछ भी नहीं किया और आज इसलिए यह लोग जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। अगर इस सरकार ने सच में अच्छे काम किए होते या फिर विकास किया होता तो जनता खुद इन्हें आशीर्वाद देती।उक्त बाते विधायक अंसारी ने कहा।
विधायक ने कहा कि यहां की जनता भोली भाली है की छत्तीसगढ़ के व्यक्ति को राज्य का मुखिया बना डाला। रघुवर दास को यहां की जनता से कोई मोह माया नहीं है और ना ही कोई लेना-देना है। इनकी सरकार ने सिर्फ 5 साल मौज मस्ती और गरीब जनता को
लूटने का काम किया। जल जंगल जमीन सब कुछ होने के बावजूद हमारे लोग दर-दर भटकने पर विवश हैं। झारखंड में कितने खनिज संपदा होने के बाद भी हमारे लोग खाक छान रहे हैं और छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र और गुजरात के लोग आकर यहां सब कुछ लूट कर ले जा रहे हैं। एक साजिश के तहत सरकार यहां के मूल वासियों में आदिवासियों की जमीन को बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथों में बेचने की तैयारी कर रही है।विधायक ने कहा की इस रघुवर दास सरकार उखाड़ फेंकने के लिए खिलाफ 22 तारीख को जामताड़ा के रानीगंज मैदान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से आ रहे।विधायक ने कहा मैं कहना चाहता हूं कि मैंने जानबूझकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है ताकि उनके ही हेलीकॉप्टर में रघुवर दास को लोड कर वापस उनके पैतृक आवास छत्तीसगढ़ भेज दूंगा।मौके पर उपस्थित दीपिका बेसरा ने भी अपने संबोधन में सभी आदिवासियों को एक होकर इस रघुवर दास को उखाड़ फेकने का आह्वान किया और कहां कि आप सभी अपने विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के हाथों को मजबूत कीजिए जो यहां के आदिवासियों एवं मूल वासियों के लिए लगातार आवाज बन कर सामने आते रहे हैं और हमारे हर सुख दुख में हिस्सा लेते हैं।मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा दीपिका बेसरा मुनीलाल बास्की ,ऑफिसर सोरेन सुरेश मुर्मू डॉ सफ़ाउद्दीन अंसारी रामलाल बास्की, दशरथ हेम्ब्रम जनेश्वर हेम्ब्रम दिलीप हेम्ब्रम दिनेश टुडू ,रासमुनि मुर्मू ओबिन हसदा बलदेव हांसदा ,अनिल मुखिया जब्बार अंसारी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।