सुशासन बाबू के सारे दावे हुए फेल बेगूसराय में किसान की पीट-पीटकर हुई हत्या
यहां तो हर रोज होती है शराब की पार्टी परंतु सरकार और सिस्टम नजर में बंद है शराब
बेगूसराय /अजय शास्त्री :-बेगूसराय में बीती रात शराब पार्टी के दौरान एक किसान की पीट-पीटकर तीन दोस्त ने मिलकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद युवक के शव को उसके घर पर आरोपी ने फेक कर फरार हो गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के लंकाटोल वार्ड नंबर 4 मालीपुर की है।मृतक की पहचान कुशेश्वर पाठक का लगभग 42 वर्षीय पुत्र कृष्णकांत उर्फ कारी पाठक की रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि दो मित्र उसे घर पर से बुलाकर ले गया और हत्या के बाद घर के समीप लाश को रखकरफरार हो गया।उसने बताया कि बीते मंगलवार की रात सभी दोस्तों ने मिलकर उसे पीट-पीटकर हत्या कर दिया। हत्या के बाद मृतक कृष्णकांत पाठक उर्फ कारी पाठक कि शव को उसके घर के दरबाजे पर छोड़ कर आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि जब उनके पिता रात में शौच के लिए निकला तो शव को बाहर में देखा तब इसकी सूचना पुलिस की दी।मौके पर पुलिस पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल गढ़पुरा थाना के पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है तथा मौके से एक बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है।
सुशासन बाबू के सारे दावे हुए फेल बेगूसराय में किसान की पीट-पीटकर हुई हत्या
Previous Articleनए कृषि विधेयक पर बोले सांसद, कहा किसानों के आय को दोगुना करने की दिशा में मोदी सरकार का सराहनीय प्रयास
Next Article सड़क दुर्घटना में युवक की हुई दर्दनाक मौत