नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने को केन्द्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई ने औपचारिक तौर पर एफआईआर दर्ज कर ली है. सीबीआई के द्वारा इस मामले में गुजरात कैडर के आईपीएस मनोज शशिधर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. गुजरात कैडर की महिला आईपीएस अधिकारी गगनदीप गंभीर भी इस टीम का हिस्सा होंगी. जो दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में ही कार्यरत हैं.
इस मामले में सीबीआई की टीम जल्द ही कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे सकती है. इसके साथ फॉरेंसिक सबूतों को इक_ा करने के साथ-साथ उसको सीएफएसएल लैब में जांचने-परखने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
इस मामले में तमाम सबूतों को जल्द से जल्द इक_ा करना बेहद आवश्यक है क्योंकि सीबीआई की तफ्तीश रिपोर्ट के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय की तफ्तीश निर्धारित है. ईडी की आगे की तफ्तीश सीबीआई के कई महत्वपूर्ण इनपुट्स पर ही आधारित हो सकती है. क्योंकि सीबीआई और ईडी दोनों जांच एजेंसियों के काम करने का तरीका और उसकी विशेषता अलग-अलग है.