सुरेश प्रसाद बने जामताड़ा नगर प्रभाग के नए सीआई
जामताड़ा: शुक्रवार को जामताड़ा नगर प्रभाग के नए सीआई सुरेश प्रसाद ने योगदान दिया।मौके पर श्री प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र में किसी तरह की अपराध ,चोरी ,डकैती नहीं होने देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी ।साथ ही कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाए रखना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही श्री प्रसाद ने कहा कि लोगों को अगर किसी प्रकार की दिक्कतें होती है तो वह हमें सूचित करें शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा। कहा कि समस्या गिनने और गिनाने से अच्छा समस्या का समाधान होना चाहिए।