पुणे. पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मंजरी प्लांट में शाम करीब सवा सात बजे दोबारा आग लग गई है. इसे बुझाने की कोशिशें जारी हैं. इसी इमारत में गुरुवार दोपहर 3 बजे भी आग लगी थी. आग बुझाने के बाद जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो 5 लोगों के शव जली हुई हालत में मिले. ये सभी ठेका मजदूर थे और बिजली का काम करने आए थे.
आग की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान जाने से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है. घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच के लिए आदेश दिए हैं. ठाकरे ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग वहां नहीं लगी जहां कोविड-19 टीकों का निर्माण किया जा रहा है बल्कि उस इकाई में लगी है जहां बीसीजी टीके बनाए जा रहे हैं.
सीरम इंस्टीट्यूट में आग में जान गंवाने वाले सभी पांच मजदूर थे. इनमें से दो पुणे और दो उत्तर प्रदेश के थे और एक बिहार से था. मृतकों के परिवार के प्रति सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने संवेदना जताई है और 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.