संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट
करमाटांड़(जामताड़ा): आज शाम लगभग 6:30 बजे कर्माटांड़ के सीनरजोरी गांव में लगभग 26 वर्षीय कबीर अंसारी पिता, शबराती मियां वज्रपात से मौत हो गई ।बताया जा रहा है मृत व्यक्ति किसी काम से मैदान तरफ गया था उसी वक्त दुखद हादसा हो गई। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रशासन इनकी जांच पड़ताल करने उक्त स्थान पर पहुंचे हुए हैं।