*सिलाई कटाई प्रशिक्षण का किया शुभारंभ*
नेहरु युवा संगठन जामताड़ा के तत्वावधान में नाला प्रखंड के अंतर्गत समुदायिक विकास भवन मोहजोरि में सिलाई कटाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।जिसका उद्घाटन रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव राजेंद्र शर्मा ने मोमबत्ती जलाकर किया ।मौके पर जिला युवा समन्वय प्रांजल अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन करना मुख्य उद्देश्य यह है ताकि सभी वर्ग, जाति, धर्म, लिंग के युवती बड़ चड़ कर भाग लेकर स्वलंवन बनें। कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबली यादव ने किया।मौके पर राजेंद्र शर्मा,प्रांजल अग्रवाल उदय कुमार,राजकिशोर यादव, शांति गोपाल महतो आदि गन्य मन्य अतिथि मौजूद थे।